Saturday, 11 July 2015

आरा कोर्ट ब्लास्टः बिहार के बाहुबली जेडीयू विधायक सुनील पांडे गिरफ्तार

पटना : जेडीयू के विधायक सुनील पांडे को गिरफ़्तार कर लिया गया है. आरा कोर्ट ब्लास्ट मामले में सुनील पांडे का नाम सामने आया है और अब उनकी गिरफ़्तारी हो गई है. ब्लास्ट के आरोपी लंबू शर्मा ने पुलिस की पूछताछ में  सुनील पांडे का नाम लिया था.

बिहार पुलिस का कहना है कि लंबू की कॉल डिटेल्स से इस बात की पुष्टि हुई कि वह आरा कोर्ट में बम धमाके के बाद विधायक सुनील पांडे के संपर्क में था.

इस मामले में गिरफ्तारी पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद हुई है. फ़िलहाल सुनील पांडे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सुनील पांडे तरारी से विधायक हैं.

...

No comments:

Post a Comment