पटना: मोदी के प्रथम ओबीसी प्रधानमंत्री होने के अमित शाह के दावे का जेडीयू ने खंडन करते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रधानमंत्री को ‘जातीय नेता’ के तौर पर ‘बेचने’ की कोशिश पर आज सवाल उठाया.
जेडीयू के महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि देश को प्रथम ओबीसी प्रधानमंत्री देने का अमित शाह का दावा गलत है. उक्त पद पर पूर्व में रहे चौधरी चरण सिंह और एच डी देव गौडा भी ओबीसी समुदाय से आते हैं. शाह ने कल बिहार विधान परिषद में बीजेपी की जीत का जिक्र करते हुए कहा था कि जनता परिवार ‘फुस्स पटाखा’ साबित हुआ है.
वहीं ओबीसी वोटरों तक पहुंच बनाने के लिए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने पहला प्रधानमंत्री दिया और अधिकतर मुख्यमंत्री इसी समुदाय के हैं. त्यागी ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री को जातीय नेता बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया...
No comments:
Post a Comment