Monday, 13 July 2015

इस महिला की उम्र का अंदाजा लगा पाना है नामुमकिन

उम्र छिपाने के लिए लड़कियां क्या कुछ नहीं करती हैं. बाजार में तो कई ऐसे उत्पाद और सर्जरी की सुविधा है जो ये दावा करते हैं कि उनके इस्तेमाल ढलती उम्र का असर दिखाई नहीं देता है. हालांकि ये बातें कितनी सच है, ये कह पाना मुश्किल है लेकिन इतना तो जरूर है कि इनके इस्तेमाल के कुछ न कुछ साइडइफेक्ट तो होते हैं ही.  पर पामेला जैकब अपवाद हैं. यूके के लीड्स में रहने वाली पामेला 52 साल की हैं लेकिन उन्हें देखकर आप ये ही कहेंगे कि वो 20 से 30 साल के बीच की ही होंगी. अच्छी बात ये है कि उनकी इस कमसिन त्वचा का राज कोई सर्जरी या कोई क्रीम नहीं बल्क‍ि उनकी हेल्दी डाइट है. वो कहती हैं कि उनकी इस त्वचा का राज हेल्दी डाइट और नारियल का तेल है. पामेला का एक 21 वर्षीय बेटा है. वो हर रोज व्यायाम करती हैं और उसी से उन्‍होंने पर्फेक्‍ट फिगर हासिल किया है. वो बताती हैं कि उन्हें अपने शरीर से प्यार है इसलिए वो बिना सनस्क्रीन लगाए घर के बाहर नहीं जाती हैं. मजेदार बात ये है...

No comments:

Post a Comment