Friday, 10 July 2015

हैप्पी कपल्स हर रोज करते हैं ये काम

क्या आपने कभी ये सोचा है कि जिन प्रेमी जोड़ियों को आप आदर्श मानते हैं, उन्होंने शादी के बाद क्या किया होगा? शादी के बाद भी खुशहाल बने रहने के लिए वो क्या करते होंगे? ये सवाल हर उस जोड़ को परेशान करता है, जो किसी के साथ बंधन में बंधने जा रहा है. शादी के बाद खुशहाल जीवन जीने के लिए न तो आपको किसी ताबीज की जरूरत है, न पैसों के ढेर की और न ही उन चीजों की जो दिखावे के लिए होती हैं. दरअसल, एक खुशहाल जीवन के लिए छोटी-छोटी खुशियां और उन्हें इंजॉय करना ही खुशहाल जीवन का मंत्र है. लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें हर रोज करने से आपका रिश्ता सुखी बना रहेगा : 1. आपस में बातें करने से आपके बीच का संबंध और मजबूत होगा. इससे गलतफहमियां पनपने की आशंका भी कम रहेगी. 2. आप दोनों के बीच कुछ ऐसी आदतें जरूर होंगी जो एक जैसी होंगी. उन्हें साथ बैठकर इंजॉय करने से भी प्यार बढ़ता है. 3. एक-दूसरे के साथ जितना अधिक समय आप बिताएंगे, उतना ही एक-दूसरे को समझ पाएंगे. इससे आपके बीच का बंधन और मजबूत होगा. 4. किसी बात पर प्यार से गले लग जाना या फिर किसी और तरीके से प्यार जता...

No comments:

Post a Comment