Friday, 3 July 2015

पूजा भट्ट के दिल में फिर जगा अभिनय प्रेम

नई दिल्ली: हिंदी सिनेजगत में बतौर अभिनेत्री अपना करियर शुरू करने वाली फिल्मकार पूजा भट्ट का कहना है कि वह फिर से अभिनय करना चाहती हैं. पूजा (43) ने यहां गुरुवार को जागरण फिल्मोत्सव के दूसरे दिन एक सत्र में अभिनय के प्रति अब भी मन में दबी अपनी इच्छा जाहिर की.

उन्होंने कहा, "मैंने अभिनय छोड़ दिया था, क्योंकि मेरी इसमें दिलचस्पी खत्म हो गई थी. मुझमें अदाकारी को लेकर जुनून नहीं था. मैं फिल्म निर्माण को लेकर जुनूनी हो गई. लेकिन मुझे आज फिर से अभिनय करने की इच्छा हो रही है."

पूजा ने कहा, "मुझे कैमरे का सामना करने की जरूरत महसूस होती है. दोस्तों मैं बहुत जल्द कैमरे के सामने आऊंगी."

उन्होंने कहा कि उन्हें अभिनय को अलविदा कहने के बाद ही फिल्मजगत के दिल में जगह मिली.

पूजा ने कहा, "मैं अभिनय छोड़ने के बाद फिल्मोद्योग का ज्यादा अहम हिस्सा बन गई."

...

No comments:

Post a Comment