Friday, 3 July 2015

अरशद को 'गुड्डू रंगीला' से बंधी मेहनताना बढ़ने की उम्मीद

मुंबई: अपनी लाजवाब कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी को उम्मीद है कि वह अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'गुड्डू रंगीला' की वजह से भावी फिल्मों के लिए ज्यादा मेहनताना मांग पाएंगे.

अरशद ने यहां एक नए मल्टीप्लेक्स के लांच पर मजाक में कहा, "फिल्म 'गुड्डू रंगीला' दुबई में रिलीज हो गई है. इसे जबर्दस्त तारीफ और सराहना मिल रही है. इसकी कमाई करने वाली फिल्म के रूप में सराहना हुई है. मैं उम्मीद करता हूं कि भारत में भी कुछ ऐसा ही हो. यह बहुत मजेदार होगा."

अरशद की पिछली फिल्म 'वेलकम टू कराची' फ्लॉप रही. उन्होंने कहा, "कसम से, यह (गुड्डू रंगीला) मेरा मेहनताना बढ़ा देगी. इसे बढ़ाए काफी समय हो गया है."

सुभाष कपूर निर्देशित इस फिल्म में अमित साध, अदिति राव हैदरी और रोनित रॉय भी हैं.

...

No comments:

Post a Comment