Saturday, 4 July 2015

डॉन की चुनौती का जवाब देगी सरकार?

नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद आज फिर सुर्खियों में है. इस बार उसके गुर्गे छोटा शकील ने भारत सरकार को दाऊद को पकडने की चुनौती दी है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए छोटा शकील ने कहा है कि क्या दाऊद कोई हलवा या बकरी का बच्चा है जो सरकार कह रही है कि उसे ले आएंगे.

छोटा शकील ने ये भी दावा किया है कि 1993 में दाऊद खुद भारत आना चाहता था लेकिन उस समय शरद पवार और आडवाणी ने अडंगा लगा दिया था. क्या डॉन दाऊद इब्राहिम को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. या फिर...दाऊद खुद पकड़ में आना चाहता है लेकिन सरकार उसे पकड़ना ही नहीं चाहती?

सवाल जितना उलझा हुआ है, जवाब उससे भी ज्यादा मुश्किल. और ये सवाल उठाने वाला भी कौन? छोटा शकील. दाऊद का कुख्यात शूटर छोटा शकील. छोटा शकील ने कराची से फोन पर टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा है, "भारत में जब भी नई सरकार आती है, वो पहला बयान हमारे बारे में देती है. दाऊद को ले के आएंगे, घुस के ले आएंगे. दाऊद कोई हलवा या बकरी का बच्चा है क्या ?

No comments:

Post a Comment