Monday, 13 July 2015

पाकिस्तान से लौटते वक्त आतंकवादियों को साथ पकड़कर लाएं मोदी: आजम खान

झांसी: अपने बयानों के लिये अक्सर सुखिर्यों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी पाकिस्तान यात्रा से लौटते वक्त हिन्दुस्तान में वांछित आतंकवादियों को भी पकड़ लाएं, ठीक वैसे ही जैसे कि उनकी पार्टी की पिछली सरकार ने कंधार में दहशतगर्दो को उनके साथियों के सुपुर्द किया था.

खान ने कल रात यहां एक इफ्तार पार्टी में शिरकत के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में मोदी की प्रस्तावित पाकिस्तान यात्रा के बारे में पूछे जाने पर भाजपा और उसकी सरकार पर तंज किया. उन्होंने कहा ‘‘जिस तरह दिसम्बर 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के मंत्रियों ने आतंकवादियों को कंधार ले जाकर उन्हें उनके साथियों के सुपुर्द किया था, उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री जी को चाहिये कि वह लौटते वक्त पाकिस्तान से देशद्रोही आतंकवादियों को हथकड़ी लगवाकर अपने ही ...

No comments:

Post a Comment