Monday, 13 July 2015

12 से 17 साल की लड़की की तलाश कर रहे हैं आमिर खान

मुंबई: 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान के ट्विटर पर यह घोषणा करने के बाद कि उन्हें अपने घरेलू बैनर की अगली फिल्म के लिए नई अभिनेत्री की तलाश है, कई ईमेल आए हैं. जवाब में इतने ईमेल आए हैं कि उनके ऑफिस का सर्वर ही ठप हो गया.

फिल्म का निर्देशन कर रहे अद्वैत चंदन का कहना है कि यह 'वाकई रोमांचक' है. आमिर ने पिछले सप्ताह ट्विटर पर लिखा था कि उनका बैनर अपनी अगली फिल्म के लिए एक ऐसी नई अभिनेत्री की तलाश में है, जो अभिनय करने के साथ ही गा भी सके.

No comments:

Post a Comment