Saturday, 11 July 2015

हॉलीवुड सेलीब्रिटीज़ ने उमर शरीफ के निधन पर शोक जताया

लॉस एंजिलिस: अभिनेता एंटोनियो बैंडारेस, जोश गैड और जर्मन फिल्म निर्देशक रोलैंड इमेरिक समेत हॉलीवुड की कई हस्तियों ने प्रसिद्ध अभिनेता उमर शरीफ को श्रद्धाजंलि दी जिनकी कल दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी.

‘लॉरेंस ऑफ अरेबिया’, ‘डॉक्टर जिबागो’ और ‘फनी गर्ल’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर उमर का कल अपने गृह देश मिस्र की राजधानी काहिरा के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 83 साल थी. उमर ने 2008 में आयी इमेरिक की फिल्म ‘10,000 बीसी’ में अपनी आवाज दी थी.

द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार इमेरिक ने उमर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘उमर शरीफ के निधन से बहुत दुखी हूं. इतने महान कलाकार के साथ काम करना मेरी खुशकिस्मती थी. उनके परिवार को मेरा प्यार.’’ अभिनेता जोश गैड ने ट्वीट किया, ‘‘उमर शरीफ के बारे में सुनकर दुखी हूं. मैं ‘लॉरेंस...

No comments:

Post a Comment