Saturday, 11 July 2015

बॉक्स ऑफिस पर भी ‘बाहुबली’, पहले दिन कमाए 50 करोड़

नई दिल्ली: भारत की सबसे महंगी फिल्म बाहुवली ने अपनी रिलीज के 24 घंटों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. देश भर सिनेमाघरों में बाहुबली को जबर्दस्त रिस्पाँस मिल रहा है.

देश भर में एक साथ करीब 3500 सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई बाहुबली ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया. बहुबली का यह बिजनेस इसके सभी बाषाओं के संस्करणों को मिलाकर है.  बाहुबली के हिंदी वर्ज़न ने पहले दिन 5.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

तीन सालों में बनकर तैयार हुई फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा, पहला पार्ट शुक्रवार को  रिलीज होने के बाद दूसरा पार्ट सितंबर के अंत तक रिलीज होगा.

Review:एक अनोखे अनुभव के लिए जरुर देखें 'बाहुबली'

फिल्म में प्रभ...

No comments:

Post a Comment