Sunday, 5 July 2015

आईएस का वीडियो: सीरिया के पलमायरा में सामूहिक हत्या का दृश्य

बेरूत: आतंकवादी संगठन इस्लामी स्टेट ने आज एक वीडियो जारी किया जिसमें पलमायरा शहर में किशोरों को सीरिया के 25 सैनिकों की सामूहिक हत्या करते हुए दिखाया गया है.

इस वीडियो में सीरिया के सैनिकों की सामूहिक हत्या को फिल्माया गया है. इन सैनिकों की आईएस ने शहर पर 21 मई को कब्जा करने के कुछ ही समय बाद गोली मारकर हत्या कर दी.

इस वीडियो में सैनिक हरी और भूरे रंग की सैन्य वर्दी पहने नजर आते हैं.

...

No comments:

Post a Comment