टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जोनाथन अब 18 साल का हो गया है. पिछले साल फेसबुक पर उसने अपने भाई के साथ अपनी बचपन की तस्वीर पोस्ट की थी. तस्वीर पोस्ट करते हुए उसने सोचा था कि शायद इसकी मदद से उसकी मां होप हॉलैंड और उसका भाई सोशल नेटवर्किंग साइट पर उसे खोज ले.
पिछले सप्ताह इस परिवार का पुनर्मिलन हुआ. हॉलैंड अपने बेटे से मिलने की घटना को चमत्कार मानती हैं और फेसबुक का धन्यवाद अदा करने से नहीं थक रही हैं.
जोनाथन से दोबारा मिलने की उम्मीद खो चुकीं हॉलैंड ने कहा, "मैं खुश हूं. इसमें लंबा समय लगा."
No comments:
Post a Comment