Tuesday, 14 July 2015

हवसी दरिंदे ने पार की हैवानियत की हद

मध्य प्रदेश के सतना में हवसी दरिंदे ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. यहां छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी ने महिला पर कुल्हाड़ी से कई वार किए. इस हमले में महिला का हाथ-पैर कट गया है. खून से लथपथ महिला की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. आरोपी को खून से सनी कुल्हाड़ी के साथ मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक , जसो थाना के खजहे गांव में गणेश सिंह सोलंकी नाम का एक चरवाहा अन्नपूर्णा (40) नाम की महिला के साथ छेड़खानी करने लगा. वह उसके साथ जबरन लिपटकर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था. महिला शोर मचाने लगी. इसके बाद वह वहां से भाग खड़ा हुआ. अगले दिन महिला उसे फिर मिल गई. इस बार शोर मचाने पर आरोपी ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. पीड़िता ने बताया कि शोर मचाते हुए जब वह भागने लगी, तो उसने पीछे से कुल्हाड़ी से वार करना शुरू कर दिया. उसका दायां हाथ और बायां पैर कट गया है. खून से लथपथ महिला की आवाज सुनकर गांव के लोग इकठ्ठे हो गए. लोगों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घ...

No comments:

Post a Comment