नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से बहुत ज्यादा सुर्खियों बटोर रहे राहुल गांधी आज सुबह-सुबह पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में पहुंच गए. राहुल ने इलाके में रहने वाले फेरीवालों से मुलाकात की. साथ ही इलाके के प्रसिद्ध घोड़ेवाला मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. पूर्जा करने के बाद राहुल गाधी इलाके में पदयात्रा करते हुए वहां रहने वाले फेरीवालों से मुलाकात करने पहुंचे. इस इलाके में बड़ी संख्या में गुजरात के फेरीवाले रहते हैं.
राहुल ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, '' मैं लोगों की समस्या जानने के लिए आया हूं. यहां लोगों के टीन शेड के घर छीन लिए गए हैं. इसलिए यहां के लोगों ने मुझे बुलाया है और अपनी समस्याएं बताई हैं.'' इसके साथ ही राहुल ने कहा, ''यहां के लोगों को शहर में रहने की जगह नहीं दी जा रही है. मैं यहां के लोगों की मदद करने के लिए आया हूं.''
No comments:
Post a Comment