नई दिल्ली: दिल्ली में गुंडों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो पुलिस वालों पर हमला करने से भी नहीं हिचकते. गोकुलपुरी इलाके में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जब पुलिस वालों ने रोका तो गुंडों ने अपने साथियों को बुला लिया और पुलिस वालों की पिटाई कर दी.
सड़क पर गुंडागर्दी की इस घटना को एक चश्मदीद ने अपने मोबाइल में कैद किया है. ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जब ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो ये लोग गुंडागर्दी पर उतर आए और पुलिस वालों की पिटाई कर दी. बाइक पर तीन लोग सवार थे और वो भी बिना हेलमेट के. ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल जय भगवान और कांस्टेबल मनोज ने जब इन्हें रोका तो ये लोग पुलिस वालों को धौंस दिखाने लगे. इस बीच आरोपियों ने अपने साथियों को बुला लिया और फिर पुलिसवालों पर हमला बोल दिया.
पहले तो इन लोगों ने हेड कांस्टेबल जय भगवान को पीटना शुरू किया. लेकिन अचानक भीड़ से आवाज आई कि अरे इसने कुछ नहीं किया है. फिर ये ग...
No comments:
Post a Comment