Tuesday, 7 July 2015

6 देशों की यात्रा पर निकले PM आज पहुंचेंगे कजाखस्तान, यूरेनियम डील होने की संभावना

नई दिल्ली: रूस समेत 6 देशों की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कजाखस्तान पहुचेंगे. कजाखस्तान में मोदी की मुलाकात राष्ट्रपति नूर्सुल्तान नज़रबायें से होगी और साथ ही मोदी यहाँ नज़रबायें विश्वविद्यालय को भी सम्बोधित करेंगे.

पीएम के इस दौरे में रणनीतिक, आर्थिक, और ऊर्जा से जुड़े कई करार होने की उम्मीद है.  जनवरी 2009 से भारत और कजाखस्तान के बीच असैनिक परमाणु संधि है. तब भारतीय परमाणु संयंत्रों के लिए यूरेनियम की आपूर्ति के लिए एनपीसीआईएल और कजाख परमाणु कंपनी कजएटमप्रोम ने एक करार पर दस्तखत किए थे.

इस करार के बाद, कजएटमप्रोम ने 2010-11 में 600 टन, 2011-12 में 350 टन, 2012-13 में 402.5 टन और 2013-14 में 460 टन यूरेनियम अयस्क सांद्र की आपूर्ति की थी. बहरहाल, यूरेनियम आपूर्ति का यह करार दिसंबर 2014 में समाप्त हो गया.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘भारत कजाखस्तान के साथ अपने करार का नवीकरण करेगा.’ कजाखस्तान ...

No comments:

Post a Comment