Monday, 13 July 2015

ये हैं दुनिया की सबसे 'सेक्सी महिला'

'FHM मैगजीन' ने साल 2015 के लिए मिशेल किगन को दुनिया की सबसे सेक्सी महिला के खिताब से नवाजा है. मिशेल ने यह खिताब जेनिफर लॉरेंस और केंडल जेन्नर जैसी मशहूर हस्तियों को पीछे छोड़ते हुए जीता है. पेश है हॉट मिशेल की कुछ सेक्सी तस्वीरें- आपको बता दें कि 27 की मिशेल साल 2014 में दूसरे स्थान पर रही थीं. जबकि साल 2013 में उन्हें चौथा स्थान मिला था. (सभी तस्वीरें- ट्विटर, इंस्टाग्राम) वह साल दर साल दुनिया की सबसे सेक्सी एक्ट्रेस का खिताब जीतती रही हैं लेकिन FHM की सेक्सी महिला का खिताब उन्हें पहली बार हासिल हुआ है. FHM की लिस्ट मिशेल कई बार टॉप 5 में जगह बना चुकी थीं, लेकिन इस बार उन्हें दुनिया के सबसे सेक्सी महिला के खिताब से नवाजा गया. आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि मिशेल एक प्रतिभाशाली एक्ट्रेस भी हैं. दुनिया की सबसे 100 सेक्सी महिलाओं में मिशेल टॉप पर रहीं. तकरीबन 10 लाख वोटों के आधार पर मिशेल यह खिताब जीतने में सफल रहीं.

No comments:

Post a Comment