Monday, 13 July 2015

R: टीम इंडिया की जीत में बने कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स भी

नई दिल्ली/हरारे: कप्तान धोनी की गैर-मौजूदगी में युवा कप्तान अजिंक्ये रहाणे के दम पर ज़िम्बाबवे गई टीम इंडिया ने पहले दोनों वनडे मुकाबले जीतकर 3 मैचों की वनडे सीरीज़ अपने नाम कर ली है. अब टीम इंडिया को 1 वनडे और 2 टी-20 मुकाबले और खेलने हैं.

बीते दिन भारतीय टीम ने ज़िम्बाबवे को 62 रनों से हराकर मैच अपने नाम किया. जिसमें विजय, रहाणे और भुवनेश्वरप कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन कल के मुकाबले में कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स भी बनें आईये नज़र डालें इन पर.

# कल खेले गए मुकाबले में अजिंक्ये रहाणे और मुरली विजय के बीच 112 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए ज़िम्बाबवे में ज़िम्बाबवे के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ है. जबकि ज़िम्बाबवे के खिलाफ किसी भी मैच में ये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इसके अलावा ज़िम्बाबवे में भारत की तरफ से सचिन तेंदुल...

No comments:

Post a Comment