Friday, 3 July 2015

MOVIE REVIEW: गंभीर विषय पर हंसते-हंसाते मनोरंजन करने वाली फिल्म है 'गुड्डू रंगीला'

निर्देशक : सुभाष कपूर

कलाकार : अरशद वारसी, अमित साध, रोनित रॉय, अदिति राव हैदरी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, श्रीश्वर, राजीव गुप्ता.

समीक्षक : सैबाल चटर्जी

हरियाणा की दमनकारी खाप पंचायतों द्वारा झूठी शान के नाम पर मौत का फरमान सुनाए जाने के मामलों में वाकई कोई हंसने वाली बात नहीं है. लेकिन फिल्म गुड्डू रंगीला हमारे समय की इस अंधेरी हकीकत को बड़े करीब से छूती है और एक मर्मस्पर्शी कहानी के साथ आगे बढ़ती है जो दर्शकों को बांधे रखती है और उनका मनोरंजन करती है.

सुभाष कपूर द्वारा लिखी और निर्देशित यह हास्य फिल्म बिना अधिक उतार चढ़ावों के उक्त क्रूरता पूर्ण विषय और नाटकीयता के बीच संतुलन बनाते हुए चलती है.

No comments:

Post a Comment