ओबामा ने राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ IS द्वारा पैदा की गई चुनौतियों पर चर्चा करने के बाद पेंटागन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह शीघ्र नहीं होगा. यह दीर्घकालीन अभियान है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘IS अवसरवादी और चालाक है.
सीरिया और इराक में कई स्थानों पर यह निर्दोष नागरिकों के साथ घुलमिल गया है. उनका सफाया करने में समय लगेगा और ऐसा करने के लिए जमीन पर स्थानीय सुरक्षा बलों को होना जरूरी है जिनको हमारे गठबंधन से प्रशिक्षण और हवाई सहयोग मिले.’’
ओबामा ने आगाह ...
No comments:
Post a Comment