Tuesday, 14 July 2015

संगीतकार एम. एस. विश्वनाथन नहीं रहे, पीएम मोदी ने जताया शोक

चेन्नई/नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय संगीतकार एम. एस. विश्वनाथन का मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 87 साल के थे. विश्वनाथन ने 750 से ज्यादा फिल्मों में संगीत दिया था.

तमिल सिनेमा जगत में विश्वनाथ के चाहने वाले प्यार से उन्हें एमएसवी के नाम से बुलाते थे. काफी उम्रदराज होने के कारण उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था और वह सांस की समस्या से भी पीड़ित थे. उनका फोर्टिस मलार अस्पताल में इलाज चल रहा था.

उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया, "मंगलवार तड़के 4.30 बजे के लगभग उन्होंने आखिरी सांस ली."

विश्वनाथन के परिवार में चार बेटे और तीन बेटियां हैं. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा.

तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्म जगत के कई फिल्मों में स...

No comments:

Post a Comment