Friday, 10 July 2015

उम्मीद है फैन देखकर आप खुद को महसूस करेंगे: शाहरूख खान

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म फैन का टीजर कल रिलीज हो गया. शाहरूख खान ने इसके बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा है कि 'फैन' में वह एक प्रशंसक की भूमिका निभा रहे हैं.

किंग खान ने आज ट्विटर पर लिखा, "और मुझे उम्मीद है कि फैन को देखकर आप खुद को महसूस कर रहे होंगे क्योंकि मैंने उस प्रशंसक की भूमिका निभाई है जिसने मुझे स्टार बना दिया है. मैं आपका फैन हूं."

 

आपको बता दें कि  बुधवार को ही इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ जिसकी टैग लाइन है- 'दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार का सबसे बड़ा फैन'. यह टीजर एक मिनट तीन सेकेंड्स की है. इसमें शाहरूख खान के स्टारडम, उनके घर 'मन्नत' के बाहर फैंस की भीड़, शाहरूख का सिग्नेचर स्टेप और उनकी...

No comments:

Post a Comment