नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से तेज़ रफ़्तार का क़हर देखने को मिला है. रविवार की देर रात एक तेज़ रफ़्तार सेंट्रो कार ने पांच ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को टक्कर मार दी जिसमे पांचों जवान बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए. घायलों में कांस्टेबल विनीत, कांस्टेबल प्रदीप और विनीत, हेड कांस्टेबल नरेंद्र और ASI हेमचंद शामिल हैं.
चश्मदीदों के मुताबिक़ सेंट्रो कार की रफ़्तार बहुत तेज़ थी. एक टेम्पो को ओवरटेक करने के चक्कर में कार ने एक के बाद एक दो बैरिकेड्स में टक्कर मार दी. और इसी बीच एक बैरिकेड पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान इसकी चपेट में आ गए. सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दो पुलिस कर्मियों की हालात गंभीर बताई जा रही है.
इन दिनों दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एक ख़ास मुहीम चलाई जा रही है जिसके तहत रात में यातायात नियमों का उल्लं...
No comments:
Post a Comment