Thursday, 2 July 2015

देखें सांप-खरगोश की लड़ाई: जब खरगोश ने सांप को याद दिलाई नानी

नई दिल्ली: कोई भी पेरेंट्स अपने बच्चे को बचाने के लिए जान की बाज़ी तक लगा देते हैं. लेकिन कई बार आपने ये भी देखा होगा कि कोई जानवर भी अपने बच्चो की जान बचाने के लिए जी जान लगा देता है. ऐसा ही कुछ इस मामले में भी हुआ है.
एक खरगोश ने अपने बच्चों की जान को खतरा पाकर सांप को दबोच-दबोच कर मारा.   जी हां खरगोश के बच्चो को अकेला पाकर सांप उनके पास आ गया. जिसके बाद जब खरगोश वापस लौटा तो उसने देखा कि उसके बच्चो के पास सांप है.   खरगोश ने बिना कुछ सोचे सीधा उस सांप पर हमला बोल दिया औक सांप को वहां से खदेड़कर भगा दिया. ये वीडियो यू-ट्यूब पर महज़ 12 दिन पहले यानी 18 जून को अपलोड हुआ. लेकिन इसे अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.   देखें वीडियो:    

No comments:

Post a Comment