इस संभावना पर सरकारी अमला काम करने की योजना बना रहा है. वैसे जीएसआइ को झारखण्ड में पांच जगहों पर सोने भंडार का पता चला है जिसमे तीन रांची के तमाड़ में और दो जमशेदपुर में है में है
रांची से 60 किलोमीटर दूर तमाड़ इलाके का पारसी गांव बहुत जल्द विश्व के मानचित्र पर सोने के अकूत भंडार की वजह से दर्ज हो जायेगा. हालांकि यहां मिलने वाले सोने की मात्रा और गुणवत्ता का पता अभी चल नहीं पाया है लेकिन जियोलॉजिस्ट का मानना है की अबतक टेस्ट के जो नतीजे सामने आये है उसके मुताबिक यहां मिलनेवाला सोना उच्च कोटि का है.
GSI के उप-महानिदेशक के मुताबिक भूतत्व सर्वेक्षण विभाग इस इलाके में पिछले 15 वर्षो से काम कर रहा है और परसा गावं के पास मिले सोने की रिपोर्ट वे सरकार को ...
No comments:
Post a Comment