Saturday, 11 July 2015

धोनी को देखकर मैने दबाव पर काबू करना सीखा: अंबाती रायुडू

हरारे: जिम्बाब्वे के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर भारत को पहला वनडे जिताने वाले अंबाती रायुडू ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को दबाव का सामना करते देख उन्होंने कठिन हालात में अपने खेल पर काबू करने का शउर सीखा. रायुडू ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 124 रन की पारी खेलकर भारत को रोमांचक मुकाबले में चार रन से जीत दिलाई.

फोटो क्रेडिट: बीसीसीआई

उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘‘ मैं आईपीएल में पिछले चार पांच साल से इस तरह के हालात में बल्लेबाजी कर रहा हूं. मैं भारतीय टीम का भी हिस्सा रहा हूं और धोनी भाई को इन हालात में खेलते देखा है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं देखता रहता हूं कि वह क्या करते हैं और कैसे दबाव पर काबू पाते हैं. आप बाहर रहकर भी काफी कुछ सीख सकते हैं और मुझे खुशी है कि जो कुछ मैने सीखा, मैं उस पर अमल कर पा रहा हूं.’’

No comments:

Post a Comment