news, blogs, Bollywood, Hollywood and interesting news . funn, sports, beauty, education
Monday, 13 July 2015
चीन की मंदी ले डूबेगी भारत को
चीन में हो रही गिरावट से सभी परेशान हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से लेकर वर्ल्ड बैंक तक चीन की मंदी को दुनिया के लिए बेहद खतरनाक बता चुके हैं. इसी संशय के बीच भारत में भी चीन की मंदी को लेकर भौंवे तनने लगी हैं. उद्योग जगत के कंपनियों की प्रतिनिधि संस्था भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल (ASSOCHAM) ने भी चीन के संकट को लेकर भारतीय कंपनियों को आगाह किया हैं.
क्या कहा ASSOCHAM ने?
ASSOCHAM ने कहा कि चीन में आर्थिक संकट का भारत पर खासकर आईटी व इस्पात जैसे क्षेत्रों में व्यापक असर पड़ सकता है. भारत चीन को भारी मात्रा लोहा निर्यात करता है जिसपर ASSOCHAM ने कहा कि धातु व लोहे की लीडिंग कंपनियों जैसे सेल, टाटा स्टील, एनएमडीसी व तेल कंपनियों के लिए चीन संकट एक बड़ा संकट साबित हो सकता हैं. अगर लोहा, तम्बा जैसे धातुओं के दाम में गिरावट होती हैं तो भारत पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा.
गिरावट से थोड़ी रहत भी?
ASSOCHAM ने कहा कि चीन की इस गिरावट का कुछ कंपनियों का जबरदस्त फायदा भी होगा. टेक्सटाइल उद्योग में हल्की तेजी के संकेत मिल रहे हैं. अपने बयान में कंपनी ने कहा चीन...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment