Monday, 6 July 2015

जम्मूः लड़की का कपड़ा उतार नंगा किया, वीडियो बनाया और सोशल साइट्स पर किया वायरल

जम्मूः जम्मू में एक बार फिर लोगों का गुस्सा ऊफान पर है. लोगों के गुस्से की वजह है वहाँ 5 बदमाशों का एक लड़की के साथ किया गया शर्मनाक बर्ताव. 3 बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जबकी 2 अभी तक फरार हैं. भागने वालों में से एक सिपाही भी है.

लड़की के साथ यह घटना ऊधमपुर में घटी. ऊधमपुर के डिप्टी कमिश्नर शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा, "पुलिस ने घटना की पड़ताल की है. हमें एक वीडियो  मिला जिससे पता चला कि घटना ऊधमपुर में हुआ है."

पुलिस के मुताबिक लड़की अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रही थी कि सुनसान जगह पर 5 बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि "बदमाश उनके साथ बुरा बर्ताव करने लगे जब लड़की ने विरोध किया तो उसके कपड़े फाड़ कर उसे नंगा कर दिया और उसके दोस्त को भी पीटा."

No comments:

Post a Comment