नासिक: धरती पर होने वाले सबसे बड़े धार्मिक समागमों में से एक, सिंहस्थ कुंभ मेला आज से शुरू होने जा रहा है जिसके लिए बड़ी संख्या में साधु और श्रद्धालु शहर पहुंच रहे हैं.
कुंभ के दौरान श्रद्धालु गोदावरी नदी में पवित्र स्नान करते हैं. इस भव्य आयोजन की शुरूआत ध्वजारोहण समारोह के साथ सुबह छह बज कर 16 मिनट पर नासिक शहर के रामकुंड और मंदिरों के समीपवर्ती शहर त्रयम्बेकश्वर के कुश्वर्त तीर्थ में होगी. समारोह का आयोजन नासिक गंगा गोदावरी पंचकोटी पुरोहित संघ और त्रयम्बकेश्वर पुरोहित संघ कर रहे हैं.
नासिक एवं त्रयम्बकेश्वर पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ला और त्रयम्बकेश्वर पुरोहित संघ के अध्यक्ष जयंत शिखर ने बताया कि हर 12 वर्ष के अंतराल पर हिंदू कैलेन्डर के अनुसार, माघ माह म...
No comments:
Post a Comment