साढ़े तीन स्टार (***1/2)
ऐसी कोई कहानी नहीं हैं जो पहले सुनाई ना गई हो. जो कहानी ‘बाहुबली’ की है, वैसी कहानियां हम शायद बचपन से लेकर आज तक कई बार पहले सुन चुके हैं, टेलीविजन और सिनेमा में देख भी चुके हैं, मगर निर्देशक एस.एस राजामौली ने जिस भव्यता और सपनीले स्तर पर ‘बाहुबली’ को पर्दे पर उतारा है वैसी भारतीय सिनेमा में पहले नहीं देखी गयी.
इस फैंटेसी एक्शन फिल्म में कथानक और स्क्रिप्ट में ख...
No comments:
Post a Comment