Sunday, 12 July 2015

नरेला मंडी में बारिश से बर्बाद हुआ हजारों क्विटंल अनाज :: दिल्ली

नई दिल्ली: बारिश के कारण दिल्ली के नरेला मंडी में हजारों क्विटंल अनाज बेकार हो गया. भारी मात्रा में पड़े अनाज को पानी बचाने के लिए शेड तक के इंतजाम नहीं थे. मंडी में शेड नहीं रहने के कारण कई साल से बारिश होते ही खुले आसमान के नीचे रखे अनाज के भीगने का सिलसिला जारी है.

लगातार हो रही बारिश के कारण यहां चार दिनों से कारोबार ठप पड़ा है. शनिवार को शेड बनाने की योजना को मंजूरी दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड को देनी है, लेकिन नरेला अनाज मंडी की कृषि उत्पाद विपणन कमेटी की ओर से बोर्ड को शेड बनाने के लिए भेजा गया प्रस्ताव मंजूरी के इंतजार में है. ऐसी स्थिति तब है जब बोर्ड प्रशासन से लेकर विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारियों को सबकुछ पता है, लेकिन अनाज की सुरक्षा के लिए अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. ऐसे में यहां के कारोबारियों और किसानों में गुस्सा देखा जा रहा है.

नरेला मंडी में पहुंच रही है धान

No comments:

Post a Comment