Friday, 3 July 2015

'आशिकी' के गाने पर फ्री में थिरकेंगे रितिक रोशन

नई दिल्ली: अभिनेता रितिक रोशन के फैंस उनकी एक्टिंग के साथ साथ उनके डांस के भी दीवाने हैं. रितिक के बारे में कहा जाता है कि वह किसी काम को तब तक करने की हां नहीं करते जब तक वह उनके दिल को ना छू जाए.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक रितिक ने 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' के गाने 'धीरे धीरे से' पर थिकरते नज़र आएंगे. सबसे अहम बात यह है कि रितिक इसके लिए कोई फीस नहीं लेंगे. रितिक ने ऐसा फैसला गुलशन कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए किया है.

आपको बता दें 1990 में आई फिल्म आशिकी के गाने 'धीरे धीरे से' को कुमार शानू ने गया था और नदीम श्रवण ने इस गाने को कंपोज़ किया था.

अब जबकि इस गाने पर रितिक थिरकने वाले हैं तो इस गाने को बॉलीवुड के फेवरेट रैपर हनी सिंह गाएंगे और कंपोज़ करेंगे. आपको बता दें रितिक की तरह हनी सिंह ने भी इस गाने के लिए कोई फीस नहीं लेंगे.

...

No comments:

Post a Comment