नई दिल्ली: मुंबई लोकल में सफ़र करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब यात्रा के पहले काउंटर पर टिकट लेने के लिए पहुँचने की झंझट से निजात मिल जायेगी और इसके साथ ही रेलवे को टिकट प्रिंट करने से भी निजात मिल जायेगी क्योंकि आज रेलवे ने मुंबई सब अर्बन के लिए पेपरलेस टिकट लांच किया.
आपको बता दें कि रेलवे utsonmobile application के ज़रिये यात्रियों को ये सुविधा दे रही है. इस एप्लीकेशन के जरिये लोकल में यात्रा करते वक़्त आप आसानी से मोबाइल से ही टिकट कटवा सकेंगे.
इसकी खासियत ये की चाहे आप एंड्रॉयड फ़ोन यूजर हों या फिर विंडोज दोनों ही फ़ोन में ये एप्लिकेशन काम करेगा. आप गूगल प्ले स्टोर में जा कर आसानी से इसे डाउनलोड कर सकतें हैं. पैमेंट के लिए इस ऐप में रेलवे वैलेट नाम से एक फीचर भी है.
लेकिन अगर आप ऐसा ...
No comments:
Post a Comment