Friday, 10 July 2015

रूस में सेल्फी लेने के चक्कर में लड़की की मौत

मॉस्को: रूस में सेल्फी लेने के चक्कर में एक लड़की एक पुल से 40 फुट नीचे गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई .

एना क्रुपेयनिकोवा अपने मित्रों के साथ मॉस्को भ्रमण पर थी जब उसने अपनी तस्वीर लेने के लिए पुल पर लगी रेलिंग का सहारा लिया .

हालांकि रेलिंग कथित तौर पर ढह गई जिससे वह 40 फुट नीचे जा गिरी. हादसा तब हुआ जब एना अपने एक मित्र के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए ग्रुप के साथ बस से भ्रमण पर थी .

वे रूस की राजधानी की कुछ तस्वीरें लेने के लिए एक पुल पर रूके. एना तब सेल्फी लेने के लिए समूह से अलग चली गई.

No comments:

Post a Comment