Monday, 6 July 2015

वाट्सएप पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने से मचा बवाल

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में वाट्सएप पर एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट से लोग भड़क उठे और फिर जमकर हंगामा और बवाल हुआ. नाराज लोगों ने इलाके में जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए किसी तरह हालात को नियंत्रित किया.

वहीं वाट्सएप पर आपत्तिजनक फोटो आपलोड करने के मामले में 11वीं के एक छात्र को पकड़ा गया है. पुलिस ने कहा कि नागफनी इलाके में उस वक्त माहौल बिगड़ गया जब एक युवक ने वाट्सएप पर एक समुदाय से संबंधित आपत्तिजनक फोटो लोड कर दी. कुछ ही देर में यह फोटो वाट्सअप पर वायरल हो गयी.

इस बात का पता जब दूसरे समुदाय के लोगों को हुआ तो सैकड़ों की संख्या में लोग उग्र हो गए और सड़कों पर उतर आए. बवाल की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पहले तो लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश की. उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया और जमकर तोड़फोड़ कर दी.

पुलिस ने हालात को बिगड़ते देख लाठी भांज कर उपद्रवियों को खदेड़ लिया. इलाके में तना...

No comments:

Post a Comment