मुंबई: अभिनेता अर्जुन कपूर ने मशहूर हास्य शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की कुछ कड़ियों की मेजबानी करने की अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने हालांकि, यह भी कहा कि वह शो के फैन हैं.
अर्जुन ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "मीडिया में पहले भी ऊट-पटांग अफवाहें आई हैं, लेकिन यह एक अलग स्तर की अफवाह है. उन्होंने (मीडिया) मेरा नाम 'कॉमेडी नाइट्स' के साथ जोड़ दिया है. मुझे भारत में छोटा पर्दा पसंद है. मैं एक दर्शक के रूप में शो का प्रशंसक बना हुआ हूं. बस. शो की कड़ियों की मेजबानी नहीं करने जा रहा."
शो के मेजबान और लोकप्रिय हास्य अभिनेता कपिल शर्मा से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कपिल को स्लिप डिस्क हो गया है. डॉक्टरों ने उन्हें तीन सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है. सूत्र ने बताया कि कपिल की अनुपस्थिति में शो की प्रत्येक कड़ी में एक नया मेजबान होगा....
No comments:
Post a Comment