नई दिल्ली: पहले हनुमान जी का आधार कार्ड, फिर कुत्ते के फोटो पर आईआईटी छात्र का प्रवेश पत्र, और इस बार कुत्ते का आधार कार्ड. जी हां, जाने अंजाने में इन गलतियों ने सरकारी योजनाओं को मजाक बना दिया है.
नया मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले का है. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक यहां आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटर ने मजाक में एक कुत्ते का आधार कार्ड बना दिया. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
क्या जानकारी है कुत्ते आधार कार्ड पर
आधार कार्ड ऑपरेटर ने जिस कुत्ते का आधार कार्ड बनाया है उस पर कुत्ते का नाम टफी लिखा है. इसके साथ ही उम्र दो साल, डेट ऑफ बर्थ 4 जून 2013, पता वॉर्ड नंबर 14, मजरा नवलपुरा, ऊमरी जिला भिंड लिखा हुआ है.
No comments:
Post a Comment