दरअसल, उस वक्त टीनेजर रहीं नताशा रोज चेनियर को पता ही नहीं था कि पिता-बेटी का रिश्ता होता कैसा है. इसी वजह से वह दो साल अपने पिता के साथ इस रिश्ते में रहीं. डेली स्टार की ख़बर के मुताबिक 19 साल की उम्र में पहली बार अपने पिता से मिलने पर यह युवा लड़की भी उसकी ओर सेक्शुअली अट्रैक्ट हुई थी. नताशा ने माना है कि यह 'रिश्ता' उसके पास 'खुद से नफरत और गुस्से' के अलावा कुछ छोड़कर नहीं गया.
नताशा की बताईं कई बातें रिपोर्ट में छपी है. नताशा ने इसमें दोनों के बीच ओरल सेक्स की बात भी कही है. नताशा ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि फादर-डॉटर क...
No comments:
Post a Comment