पेस-हिंगिस की सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय-स्विस जोड़ी ने ऑस्ट्रिया-हंगरी की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-1 6-1 से हराया. यह मुकाबला महज 40 मिनट चला.
42 साल के पेस के पास कुल 16 ग्रैंड स्लैम खिताब
यह पेस का कुल आठवां और मार्टिना हिंगिस के साथ दूसरा मिश्रित युगल खिताब है. दोनों ने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब भी जीता था. साथ ही 42 साल के पेस पुरूष युगल के आठ ग्रैंड स्लैम और कुल 16 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं.
पेस की जीत के साथ इस साल भारत के लिए बिम्बलडन खासा सफल रहा क्योंकि देश के खाते में इस बार कुल तीन खिताब गए हैं.
...
No comments:
Post a Comment