Saturday, 4 July 2015

छोटा शकील ने मोदी सरकार को ललकारा: कहा, डॉन को पकड़ना हलवा है क्या?

नई दिल्लीः अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत सरकार के वापस लाने की कोशिशों से जुड़े बयानों के डॉन के शूटर छोटा शकील ने मजाक उड़ाया है. शकील ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से फोन पर बातचीत में कहा, ''हर बार जब नई सरकार आती है, वह पहला बयान हमारे बारे में देती है. उसको (दाउद इब्राहिम) लेके आएंगे, घुसकर लेके आएंगे. दाउद क्या हलवा है? बकरी का बच्चा समझ कर रखा है क्या? लाना है तो उसको लाओ न.''

 उसको शब्द का इस्तेमाल शकील ने दाउद के लिए किया है.  शकील ने अपने दुश्मन छोटा राजन को ऑस्ट्रेलिया में ठिकाने लगाने की कोशिश की खबरों पर कहा, ''हम पहुंच ही गए थे, लेकिन उसे खबर लग गई और वह चूहे की तरह भाग निकला.''

आपको याद होगा कि लोकसभा चुनाव के वक्त पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि दाऊद को वापस लाने जैसे ऑपरेशन प्रेस रिलीज जारी करके नहीं किए जाते. अमेरिका ने पाकिस्तान में लादेन के खिलाफ कार्रवाई प्रेस रिलीज जारी करके नहीं की थी.

भारत नहीं आना...

No comments:

Post a Comment