नई दिल्ली: अपने अजीबोगरीब बयान देकर विवादों में रहने वाली राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में हैं. राखी अपनी कही बातों पर खुद कभी पछताती नहीं दिखी हैं. कॉफी विद करन सीजन-2 में अपनी कही बातों से हाल ही में सनी लियोनी के बारे में कही गई उनकी बातें, सभी एक से बढ़कर एक हैं. हाल ही में फेम बॉलीवुड ने #bajaoed नाम से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें राखी ने सबी सवालों के जवाब हमेशा की तरह अपने बिंदास अंदाज में दिए हैं.
हर बार कैमरे के सामने राखी कुछ ना कुछ ऐसा बयान दे ही देती हैं जिससे वो सुर्खियों में आ ही जाती है. हाल ही में बॉलीवुड कलाकार राखी ने खुद को लेकर किए गए कुछ ट्वीट्स पर जवाब दिए और उन पर बात भी की. इस दौरान कई बार राखी ने कई बार हदें तोड़ते हुए भद्दी बातें भी कहीं और बेतुके जवाब भी दिए.
इस वीडियो में राखी ने ललित मोदी, राहुल यादव और विराट कोहली समेत अनुष्का शर्मा पर भी बात की है. िसके साथ ही राखी ने इस वीडियो में एक बार फिर सनी लियोनी पर निशाना साधते हुए उन...
No comments:
Post a Comment