Wednesday, 8 July 2015

मीरा के कॉस्टयूम ने उड़ाए सबके होश!

नई दिल्लीः अपनी शादी की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में शाहिद किसी रॉयल प्रिंस से कम नहीं लग रहे थे और उनकी दुल्हन मीरा राजपूत भी किसी दीवा से कम नहीं लग रही थीं. इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले से छाई हुई हैं, लेकिन हम आपके लिए शाहिद की रिसेप्शन की एक्लुसिव तस्वीरें लाएं हैं.

कल रात गुड़गांव के होटल ओबरॉय में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी.

 

शाहिद इस मौके पर ब्लैक बंदगला सूट में परफेक्ट ग्रूम लग रहे थे तो वहीं मीरा गोल्डेन कॉम्बिनेशन के गाउन के साथ किसी बॉलीवुड दीवा से कम नहीं लग रही थीं.

No comments:

Post a Comment