Thursday, 9 July 2015

इस नई प्रीमियम ट्रेन में सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलेंगे

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की अतिरिक्त सुविधा के लिए गोरखपुर से आनंद विहार के बीच एक जोड़ी द्विसाप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ी का संचलन 13 से 30 जुलाई के बीच किया जाएगा.

इस सुविधा ट्रेन में बुधवार से आरक्षण शुरू हो गया है. इस ट्रेन में केवल कन्फर्म या आर.ए.सी. का टिकट ही जारी किया जाएगा. कोई वेटिंग लिस्ट का टिकट जारी नहीं होगा. इस सुविधा ट्रेन में यात्रीगण इंटरनेट से बुकिंग कराने के साथ-साथ रेलवे के आरक्षण केन्द्रों से भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं.

इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित 3 टियर श्रेणी का 1, वातानुकूलित 2 टियर श्रेणी का 1 तथा एस.एल.आर.डी. के 2 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे.

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने आईपीएन को बताया कि सुविधा ट्रेनों की अग्रिम आरक्षण अवधि न्यूनतम 10 दिन की रखी गई है. इसमें किसी भी तरह का कन्सेशनल टिकट नहीं जारी किया जाएगा तथा साथ ही इसमें अपग्रेडेशन आप्शन उपलब्ध नहीं होगा. इस ट्...

No comments:

Post a Comment