ठाणे: नौकरी का वादा करके एक महिला के साथ कथित तौर पर बार बार रेप करने के आरोप में एक 38 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
राबोडी पुलिस थाना निरीक्षक के जी चव्हाण ने बताया ‘‘शिकायत के अनुसार आरोपी अनुकूल जोग ने मुंबई की 30 वर्ष की महिला को नौकरी देने का वादा किया था. उसने महिला को इस साल फरवरी से जुलाई तक अपने घर और शहर के कई स्थानों पर बुलकार उसके साथ कई बार रेप किया.’’
उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने महिला को धमकी दी और ब्लैकमेल करना शुरू किया कि वह उसके पति को सबकुछ बता देगा और उससे 1,54,000 रुपये भी लिये.
चव्हाण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
No comments:
Post a Comment