Thursday, 9 July 2015

एक्‍स ब्‍वॉयफ्रेंड के इंगेज्ड हो जाने पर कुछ ऐसी होती है महिलाओं की प्रतिक्रिया

कोई लाख छिपाने की कोशिश करे पर पहले प्यार को भूल पाना मुश्किल तो है ही. अगर आपका भी कोई एक्स रहा है तो उसकी याद आने पर आप क्या करती हैं? हो न हो आप उसका फेसबुक अकाउंट या ट्व‍िटर अकाउंट चेक करने बैठ जाती होंगी या फिर उसके किसी नजदीकी को जो आपका भी दोस्त होगा, उसे फोन करके मालूमात लेने की कोशिश करती होंगी. पर सोचिए आपने अपने एक्स का प्रोफाइल पेज खोला और आपको स्टेटस में गॉट इंगेज्ड दिख जाए तो? निश्च‍ित तौर पर आपका मूड खराब हो जाएगा. आपको ये बात पचाने में कुछ वक्त लगेगा और आप बार-बार उस स्टेटस को पढ़कर कन्फर्म करना शुरू कर देंगी. यहां हम ऐसी 9 फीलिंग्स के बारे में बता रहे हैं जो ऐसी स्थिति में महिलाएं महसूस करती हैं. 1. शॉक लगना इससे पहले कि आप कुछ सोच सकें और किसी नतीजे पर पहुंचे सबसे पहले आपको झटका लगता है. आप यकीन नहीं कर पाती हैं कि दुनिया में ऐसा भी करने वाले लोग है. आपका पूरा शरीर सुन्न हो जाता है और आंखों के आगे अंधेरा छा जाता है. 2. जलन की भावना जिस लड़की के साथ आपका एक्स इंगेज्ड हुआ है, उसे बिना जाने, बिना मिले आप उससे जलन करने लगती हैं. जलन इस बात की भ...

No comments:

Post a Comment