Tuesday, 7 July 2015

व्यापम घोटाला: मेडिकल छात्रा नम्रता की मौत की फिर से होगी जांच, रेलवे ट्रैक पर मिला था शव

नई दिल्ली: व्यापम घोटाले को लेकर चर्चा में रही इंदौर की मेडिकल छात्रा नम्रता दामोर की मौत की फिर से जांच होगी. उज्जैन के एसपी ने नम्रता डामोर की मौत से जुड़े केस की दोबारा जांच के आदेश दिए हैं. नम्रता डामोर का शव 7 जनवरी 2012 को रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था.

व्यापम घोटाले को लेकर चर्चाओं में आई नम्रता दामोर की केस फाइल एक बार फिर खुलेगी. पुलिस ने इस मामले में पहले हत्या का केस दर्ज किया था और बाद में इसे दुर्घटना बताकर केस खत्म कर दिया था. लेकिन अब उज्जैन के एसपी मनोहर सिंह वर्मा ने एसडीओपी को नए सिरे से केस रिव्यू करने के निर्देश दिए हैं.

कल ही व्यापम घोटाले पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है, जिस पर आज हाईकोर्ट का फैसला भी आना है.

नम्रता केस एक बार फिर सुर्खियों में

पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के बाद नम्रता का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आया है. व्यापम के सिलसिले में अक्षय कवरेज करने क...

No comments:

Post a Comment