news, blogs, Bollywood, Hollywood and interesting news . funn, sports, beauty, education
Thursday, 9 July 2015
सिंगल होने के 8 ऐसे फायदे, जिन्हें जानकर जल उठेंगी अापकी सहेलियां
क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आपकी सहेलियां आपको सिंगल स्टेटस की वजह से चिढ़ाती हैं? क्या वो आपको कई जगहों पर सिर्फ इसलिए नहीं ले जाती हैं क्योंकि आप सिंगल हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं.
अगर उनके पास पार्टनर है तो सिंगल होने की वजह से आपके पास भी कुछ ऐसे प्लस प्वॅइंट्स हैं जो उनके पास नहीं हैं. इन बातों को जानने के बाद आप खुद को उनसे कमतर आंकना छोड़ देंगी और प्राउडली कह सकेंगी कि हां, मैं सिंगल हूं.
1. इससे पता चलता है कि आपका स्टैंडर्ड हाई है
अगर आप सिंगल का टैग सुन-सुनकर परेशान हो चुकी हैं तो ऐसा फील करना छोड़ दीजिए. इसका सीधा मतलब ये है कि आपका स्टैंडर्ड काफी हाई है और अभी तक आपको कोई ऐसा नहीं मिला जो आपके स्टैंडर्ड को मैच कर सके. ऐसे में किसी गलत आदमी के साथ से बेहतर है कि आप अकेली ही रहें.
2. अपने लिए वक्त निकालने की जरूरत नहीं
हर इंसान का सबसे मजबूत रिश्ता खुद से होता है. ऐसे में खुद के लिए वक्त होना बहुत जरूरी है. सिंगल होने का ये सबसे बड़ा फायदा है कि आपको अपने लिए वक्त निकालने की जरूरत नहीं है. आपका वक्त केवल और केवल आपके लिए है. जिसे आप ...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment