Saturday, 4 July 2015

आज आएगा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2014 का रिजल्ट

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित की गई 2014 की सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि आयोग व्यक्तित्व परीक्षणों या साक्षात्कारों के संपन्न होने के महज चार दिन के भीतर ही अंतिम परिणाम की घोषणा करेगा.

अधिकारी ने बताया, ‘‘आयोग सिविल सेवा परीक्षा, 2014 के अंतिम परिणाम कल शाम घोषित करेगा.’’ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार - में संपन्न होती है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है.

देश भर के 59 केंद्रों में 2,137 स्थानों पर पिछले साल 24 अगस्त को सिविल सेवा प्रार...

No comments:

Post a Comment