कानो: उत्तर पूर्वी नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हराम का कत्लेआम जारी है, आतंकियों ने यहां पिछले 48 घंटों के भीतर 200 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. बोको हराम के आतंकियों ने बोर्नो राज्य के तीन गांवों पर हमला कर कत्लेआम मचाया. यहां बचे लोगों ने पूरे कत्लेआम की जानकारी दी.
लोगों की मानें तो बीते शाम की ही हिंसा में करीब 145 से ज्यादा लोग मारे गए. बोको हराम के आतंकियों ने कई मकान भी जला दिए. राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने इसे ‘अमानवीय और बर्बर’ करार दिया है.
No comments:
Post a Comment